यहां सड़क पर उतरे गजराज और दहशत में आ गए लोग, देखें वीडियो - यहां सड़क पर उतरे गजराज
🎬 Watch Now: Feature Video
राजाजी टाइगर रिजर्व की सीमा पर स्थित भेल में एक बार फिर जंगली जानवरों की आमद से दहशत है. इसी कड़ी में दिनदहाड़े मेडिकल कॉलोनी में एक हाथी आ धमका. हाथी को कॉलोनी में देख लोगों में हड़कंप (Elephant Entered Residential Area) मच गया. हालांकि, इस दौरान हाथी ने किसी तरह का कोई नुकसान नहीं किया. सिर्फ पेड़ों पर लगी पत्तियों को खाया और कॉलोनी से घूमता हुआ जंगल में बाउंड्री वॉल के पास जाकर ठहरा और फिर चलता बना. वहीं, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना राजाजी टाइगर रिजर्व (Rajaji Tiger Reserve) प्रशासन को दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह आए दिन में कॉलोनी में वन्यजीव आ रहे हैं, उससे उनका बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. कुछ वर्ष पहले तक राजाजी टाइगर रिजर्व और औद्योगिक नगरी भेल के बीच किसी तरह की कोई बाउंड्री वॉल ना होने के कारण न केवल रात बल्कि दिन में भी जंगली जानवरों की आवाजाही लगी रहती थी. सबसे ज्यादा खतरा जंगल से निकलकर आने वाले हाथियों से हुआ करता था और कई बार यही हाथी राहगीरों की मौत का कारण भी बने. जिसके बाद करोड़ों रुपए की लागत से राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन ने सीमा पर एक बड़ी बाउंड्री वॉल बनवा दी थी लेकिन हाथियों ने अब इस दीवार को भी कई जगह से क्षतिग्रस्त कर दिया है. और इन्हीं स्थानों से निकल अब हाथी दोबारा रिहायशी इलाकों का रुख कर रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST