Watch: मसूरी में स्थानीय लोगों और पर्यटक के बीच हुई मारपीट, जानें वजह
🎬 Watch Now: Feature Video
मसूरी में पर्यटक और स्थानीय लोगों के बीच गाड़ी हटाए जाने को लेकर जमकर विवाद हो गया. पर्यटक द्वारा स्थानीय लोगों के साथ मारपीट की गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मसूरी पुलिस से कार्रवाई की मांग की है, लेकिन मसूरी पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों को ही धमकाने की बात सामने आई है. ऐसे में नाराज स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए पर जाम लगाकर धरना प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें: रोडवेज बस ने वैन और स्कूटर को मारी टक्कर, गुस्साए लोगों ने चालक को पीटा, नशे में बस चलाने का आरोप
स्थानीय लोगों द्वारा गांधी चौक पुलिस चौकी इंचार्ज शोएब अली को सस्पेंड करने की मांग की जा रही है. स्थानीय लोग मसूरी पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगने के बाद सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है. जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने गांधी चौक पुलिस स्टेशन में तोड़फोड़ भी की है. वहीं, सूचना मिलने के बाद मसूरी कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को कोतवाली लेकर आए. 1 घंटे से लगे जाम को बड़ी मुश्किल से खुलवाया गया. जिसके बाद राहगीरों ने राहत की सांस ली है.
ये भी पढ़ें: पुलिस चौकी में महिला ने SI के साथ की मारपीट, जानें पूरा मामला