Watch Video: कार ने बग्गी काे मारी टक्कर, नशे में टल्ली कार सवार युवतियों ने किया हंगामा - crime news
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 25, 2023, 10:03 AM IST
हल्द्वानी में नशे में टल्ली कार सवार दो युवतियों सहित दो युवकों का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है.बताया जा रहा की वीडियो मंगलवार देर शाम का है, जहां रुद्रपुर के रहने वाली दो युवतियां और युवक कार में सवार थे. जहां चारों नशे की हालत में थे और एक युवती गाड़ी को चला रही थी. रामपुर रोड पर युवती ने कार से बग्गी वाले को टक्कर मार दी, जिसे बग्गी बीच सड़क पर पलट गया. गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई. बग्गी को टक्कर मारने के बाद हंगामा हो गया. लोगों द्वारा रोकने पर युवतियों ने गाली देना शुरू कर दिया. इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई. सूचना पर पहुंची टीपी नगर पुलिस ने कार को सीज कर दिया. सभी के मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई. पुलिस ने रुद्रपुर निवासी चारों का चालान काटकर उन्हें हिदायत देते हुए छोड़ दिया है. वहीं नशे में टल्ली कार सवार युवतियों और बग्गी चालक के विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पढ़ें-नशे में टल्ली युवतियों ने किया जमकर हंगामा, हाथ से तोड़ा ई-रिक्शा का शीशा