Watch: बरसाती नाले में फंसी कार, हलक में अटकी सांसें, बमुश्किल किया रेस्क्यू - Car stuck in rain drain
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 10, 2023, 10:17 PM IST
पहाड़ी एवं मैदानी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं. बेतालघाट धनियाकोट खैरना मार्ग के बीच खैराली गदेरे मे आने वाले बरसाती पानी के तेज बहाव में एक कार फंस गई. कार गदेरे में फंसते कार सवार लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर थानाध्यक्ष बेतालघाट मनोज नयाल के नेतृत्व में पुलिस और स्थानीय लोगों अपने किसी तरह से कार में सवार लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. पानी के तेज बहाव में फंसी कार को भी थाने के सरकारी वाहन से खींचकर स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. गनीमत रही की कार गदेरे के बहाव में नहीं आई. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. बताया जा रहा है कि कार हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर जा रही थी.