लक्सर में सोलानी नदी के तटबंध तोड़ने का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस - Laksar Solani River
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Aug 27, 2023, 3:23 PM IST
लक्सर क्षेत्र में सोलानी नदी का तटबंध तोड़ने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि जिस तटबंध के रास्ते लक्सर क्षेत्र में बाढ़ आई उसे कुछ शरारती तत्वों ने जानबूझकर तोड़ा था. वायरल वीडियो में कुछ लोग नदी के किनारे खड़े हैं. भीड़ में मौजूद कई लोग तटबंध को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं. साथ ही कुछ लोग आपस में झगड़ते भी देखे जा रहे हैं.लक्सर एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने बताया वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है. वीडियो में दिखाई दे रहे लोगों की पहचान की जा रही है. लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. जांच उपरांत अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.