जेपी नड्डा ने हरिद्वार में की गंगा आरती, देश की सुख समृद्धि के लिए मांगा आशीर्वाद - जेपी नड्डा गंगा आरती
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Aug 27, 2023, 10:03 PM IST
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार एक दिवसीय उत्तराखंड दौर पर रहे. सुबह जेपी नड्डा जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे जहां सीएम धामी और हरिद्वार सांसद निशंक समेत कई नेताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद नड्डा हरिद्वार स्थित ऋषिकुल ऑडिटोरियम पहुंचे, जहां उन्होंने संतों और भाजपा से मुलाकात की और सभी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना. इसके बाद जेपी भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित 'वसुधैव कुटुम्बकम्' कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम के बाद उन्होंने हरिद्वार के गॉडविन होटल में भारतीय जनता पार्टी द्वारा उत्तराखंड कोर कमेटी की बैठक ली. बैठक में उन्होंने प्रदेश के मंत्रियों और सांसदों को बागेश्वर उपचुनाव, लोकसभा चुनाव 2024 और आगामी निकाय चुनावों को लिए जरूरी टिप्स दिए. अंत ने अध्यक्ष नड्डा ने हर की पैड़ी पर विशेष गंगा आरती में भाग लिया. जहां जेपी नड्डा ने मां गंगा से देश-प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की.इस दौरान श्रीगंगा सभा की ओर से मॉ गंगा का विधविधान से पूजन करवाया. भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम,प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट,सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं नगर विधयक मदन कौशिक श्रीगंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम,महामंत्री तन्मय वशिष्ठ सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे. गंगा जी की पूजा अर्चना के बाद भाजपा अध्यक्ष हर की पैड़ी स्थित श्रीगंगा सभा कार्यालय पहुंचे. जहां पर श्रीगंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम,महामंत्राी तन्मय वशिष्ठ के नेतृत्व में गंगा सभा के पदाधिकारियों ने मां गंगा से उनकी मनोकामना पूर्ण करने की कामना की. इस दौरान श्रीगंगा सभा की ओर से आशीर्वाद स्वरूप उन्हें गंगाजली, प्रसाद तथा स्मृति चिन्ह देकर उनके संकल्प को पूर्ण होने की शुभकामनाएं दी.गंगा आरती में हिस्सा लेने के बाद जेपी नड्डा जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हुए.