होली के रंग में रंगे मंत्री गणेश जोशी, होल्यारों के साथ लगाए जमकर ठुमके - Minister Ganesh Joshi played Holi in Dehradun
🎬 Watch Now: Feature Video
देहरादून के गढ़ी कैंट स्थित शहीद दुर्गा मल्ल योगा पार्क में कुर्मांचल परिषद की हाथीबड़कला, विलासपुर काड़ली एवं गढ़ी शाखाओं द्वारा आयोजित संयुक्त होली मिलन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि में मंत्री गणेश जोशी ने प्रतिभाग किया. कार्यक्रम में होल्यारों ने खड़ी होली, बैठकी होली सहित पारंपरिक नृत्यों के साथ जनता का मन मोहा. इस दौरान गणेश जोशी ने भी होली का लुत्फ उठाते हुए जमकर ठुमके लगाए. इस अवसर पर उन्होंने निजी तौर पर कुर्मांचल परिषद को 51 हजार रुपए के वित्तीय सहयोग देने की भी घोषणा की.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST