बर्फबारी के बीच शोभा को ब्याहने के लिए निकली राजेंद्र की बारात, VIDEO VIRAL - चमोली में बारात का वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-5366300-770-5366300-1576256097669.jpg)
तीन फीट बर्फ से अटी-पटी सड़क और सड़क के ऊपर चल रही बारात का जोश देखिए. बारात के बीच घोड़ी पर चढ़े इस दूल्हे को देखिए. देवभूमि में शादियों के सीजन के साथ बर्फबारी भी शुरू हो गई है. ये नजारा चमोली का है. यहां रामणी गांव के राजेंद्र सिंह की बारात चरबंग गांव की रहने वाली शोभा के घर जा रही है.