जितना दिख रहा उससे भयानक है उत्तराखंड में जल संकट, तेजी से सूख रहे प्राकृतिक जल स्रोत, कैसे निपटा जाए? - उत्तराखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
एक वक्त था जब पूरे उत्तर भारत को उत्तराखंड की नदियां पानी देती थी और इन नदियों के मुख्य श्रोत पहाड़ो के गाद-गदरे होते थे, लेकिन पिछले कुछ दशकों से लगातार गाद-गदरे सूखते जा रहे हैं. जिस वजह से कई छोटी नदियां खत्म हो गई हैं तो कुछ के अस्तिव पर खतरा मंडरा रहा है. आखिर जल संकट की मुख्य वजह क्या है, देखिए ईटीवी भारत की स्पेशल रिपोर्ट.