बंजर होते पहाड़ों को फिर से हरा-भरा करेगी ये 'डिस्क', उत्तराखंड के वैज्ञानिकों की अनोखी कोशिश - उत्तराखंड समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड में खत्म होते जंगलों को बचाने के लिए वैज्ञानिक आगे आए हैं ताकि उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र हरे भरे हो सकें. इसके लिए उन्होंने एक डिस्क तैयार की है. इस डिस्क में ऐसे बीजों को डाला गया है जो पहाड़ों पर पाए जाते हैं. वन विभाग ड्रोन की मदद से इस डिस्क को उन क्षेत्रों में भी गिराएंगे जहां लोगों का जाना मुश्किल है.