मिलिए उत्तराखंड की पहली म्यूजिकल डांसिंग डॉल 'जुन्याली' से - उत्तराखंड संस्कृति
🎬 Watch Now: Feature Video
पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड के युवा पहाड़ की संस्कृति को बचाने के लिए कई तरह के प्रयासों में जुटे हैं. इसी के तहत टिहरी जनपद के रहने वाले तीन युवाओं ने पहाड़ की संस्कृति को संजोने के लिए खास पहल की है. इन तीनों युवाओं ने एक डांसिंग डॉल तैयार की है, जिसका नाम 'जुन्याली' रखा है.