कारगिल विजय दिवस: उत्तराखंड के वीर सपूतों की कहानी - उत्तराखंड में कारगिर शहीदों के परिवार
🎬 Watch Now: Feature Video
देव भूमि उत्तराखंड को वीर सपूतों की भूमि ऐसे ही नहीं कहा जाता है. क्योंकि इस पावन माटी में कई ऐसे जांबाजों ने जन्म लिया है, जिन्होंने देश रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर दिए. यहां वीरता और शौर्य की कहानी गांव-गांव में देखने को मिल सकती है. कारगिल युद्ध में भी देव भूमि के वीर जवानों ने अहम भूमिका निभाई थी. कारगिल युद्ध देवभूमि के जांबाज जवानों के किस्सों से भरा पड़ा है. कारगिल युद्ध में उत्तराखंड में 75 जवान शहीद हुए थे. उन्हीं वीरों में से एक थे सूबेदार गोविंद सिंह पपोला, जो कारगिल युद्ध में शहीद हुए थे.