अच्छी पहलः कुपोषण दूर करने के लिए कुपोषित बच्चे को लेंगे गोद अफसर, करेंगे मॉनिटरिंग - महिला कल्याण एव बाल विकास
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड सरकार एक अच्छी पहल करने जा रही है. जिसके तहत अतिकुपोषित बच्चों को अब प्रदेश के जिम्मेदार अधिकारी गोद लेंगे. जिसका मकसद प्रदेश के अतिकुपोषित बच्चों को कुपोषण के शिकार से बचाना है. गोद अभियान के तहत राज्य सरकार की यह पहल पूरे सितंबर चलेगी. इसके तहत सितंबर महीने में प्रदेश के सभी कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर प्रदेश के जिम्मेदार अधिकारियों को गोद दिलाया जाएगा. इसके साथ ही पूरे महीने चलने वाले इस अभियान के तहत न सिर्फ कुपोषित बच्चों को अधिकारी गोद लेंगे. बल्कि हर माह उसके ग्रोथ रिपोर्ट की मॉनिटरिंग भी करेंगे.
Last Updated : Sep 3, 2019, 4:05 PM IST