देखिए उत्तराखंड की पहचान कुमाउंनी होली के खास रंग - uttarakhand holi special
🎬 Watch Now: Feature Video
बात अगर कुमाऊं की बैठकी और खड़ी होली की करें तो इसमें रास और रंग के स्वांग की मस्ती भी है, जो लोगों को सालों से मनोरंजन करते आ रहे हैं. कुमाऊं की पहाड़ी होली को जीवंत रखने वाली महिला होल्यारों का कहना है कि अपनी संस्कृति को बचाने के लिए युवा पीढ़ी को आगे आना चाहिए और पहाड़ी रीति रिवाज के अनुसार होली खेलनी चाहिए