पर्यटकों ने हरकी पैड़ी की गरिमा को किया तार-तार - हरकी पैड़ी पर पार्टी
🎬 Watch Now: Feature Video
बाहरी राज्यों से आए कुछ पर्यटक धर्मनगरी हरिद्वार (haridwar) का माहौल खराब करने में लगे हुए हैं. हरिद्वार में हरकी पैड़ी (haridwar har ki pauri) पर्यटकों की मौज-मस्ती का अड्डा बनती जा रही है. हालांकि पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी करती है. ताजा मामला भी हरिद्वार में हरकी पैड़ी (haridwar har ki pauri) से ही जुड़ा हुआ है. यहां कुछ पर्यटक केक काटकर बर्थडे (birthday party on har ki pauri) मना रहे थे और हुड़दंग कर रहे थे. उत्तराखंड पुलिस ने इन्हें सबक भी सिखाया. इस पूरी घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.