भक्तों से विदा लेकर कैलाश के लिए रवाना हुई मां नंदा, नंदा सप्तमी के दिन वेदनी और बालपाटा में पहुंची डोली - हिमालयी महाकुंभ
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-4356536-700-4356536-1567762947097.jpg)
हिमालयी महाकुंभ नाम से विश्व प्रसिद्ध नंदादेवी लोकजात यात्रा वेदनी कुंड और बालपाटा में नंदा सप्तमी के दिन संपन्न हो गई. मां नंदा देवी की डोली जिले के 9 विकासखंडों में से 7 विकासखंडों के 800 से ज्यादा गांव भृमण किया. मां नंदा देवी राज राजेश्वरी की डोली गुरुवार सुबह अपने अंतिम पड़ाव गैरोली पातल से वेदनी बुग्याल में स्थित वैदनी कुंड पहुंची. वहीं मां नंदा राज राजेश्वरी की छोटी बहन मां नंदा देवी की डोली अपने अंतिम पड़ाव रामणी गांव से बालपाटा पहुंची.