खत्म होती जा रही है दून की 'पहचान', लीची की पैदावार में आई भारी गिरावट - लीची की खेती
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी देहरादून में बढ़ते कंकरीट के जंगल और बदलते वातावरण में दून की पहचान खत्म होती जा रही है. कभी देश और दूनिया के बाजारों में लीजी की रौनकर देखने को मिलती थी, लेकिन आज बदलते मौसम के साथ लीची की पैदावार और स्वाद में भी गिरावट आई है.