कांवड़ मेले पर बड़ा फैसला, अब कांवड़ियों को यात्रा से पहले थाने में देना होगा पूरा ब्योरा
🎬 Watch Now: Feature Video
17 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ मेले में यात्रा करने के दौरान देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले सभी कांवड़ियों को पहचान पत्र अपने साथ जरूर रखना होगा . इस बार से पहचान पत्र दिखाकर ही कावड़ यात्रा की जा सकेगी, ताकि किसी भी अराजकता, हुड़दंग या अन्य हादसों के दौरान कावड़ियों की पहचान कर तत्काल पुलिस कार्रवाई अमल में लाई जा सके. इसके अलावा हर एक कावड़िए को अपने-अपने संबंधित थाने में कावड़ यात्रा शुरू करने से पहले यात्रा से जुड़ा सभी तरह का पूरा ब्यौरा देना होगा. कावड़ यात्रा को लेकर देहरादून में हुई अंतरराज्यीय पुलिस सामंजस्य बैठक में इस विषय पर फैसला लिया गया.