ठंड से काप जाएगी धरती, कहीं बर्फबारी हिम युग की शुरुआत तो नहीं! - बर्फबारी के अच्छे संकेत
🎬 Watch Now: Feature Video
इस साल उत्तराखंड में हुई बर्फबारी ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए है. ऐसे में अटकले लगाई जा रही है कि इस सीजना में हो रही बर्फबारी कहीं हिमयुग के संकेत तो नहीं है. वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान देहरादून वैज्ञानिकों ने जहां रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी पर खुशी जाहिर की है तो वहीं कुछ मामलों पर उनकी चिंता भी बढ़ गई है. क्या वास्तव में हिमयुग की शुरुवात तो नहीं हो गयी है? आखिर क्या है हिमयुग, कैसे होती है हिमयुग की शुरुवात? इस पर ईटीवी भारत की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट....
Last Updated : Jan 16, 2020, 11:46 PM IST