खतरे में 'हिमालयन वियाग्रा', ICUN ने संकट ग्रस्त प्रजातियों की रेड लिस्ट में शामिल किया - आईयूसीएन न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमालयन वियाग्रा के नाम से प्रसिद्ध कीड़ा जड़ी को आईयूसीएन (अंतरराष्ट्रीय प्राकृतिक संरक्षण संघ) ने संकट ग्रस्त प्रजातियों की रेड लिस्ट में शामिल किया है. आईयूसीएन के मुताबिक कीड़ा जड़ी विलुप्ती की कगार पर है. इसी खतरे को देखते हुए आईयूसीएन ने रेड लिस्ट में डाला है.