गुलदार को भी मात देता है 'ईमानदार' हिमालयन शीपडॉग, डाक टिकट भी हो चुका है जारी - तिब्बती मास्टिफ
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमालयन शीपडॉग का नाम जुबान पर आते ही दुनिया की बाकी नस्लों के कुत्ते कमतर नजर आते हैं. शीपडॉग की गिनती दुनिया के सबसे बुद्धिमान और ताकतवर नस्ल में होती है. आम बोलचाल की भाषा में इन्हें भोटिया कुकुर कहा जाता है. उच्च हिमालयी इलाकों में भेड़ पालन का व्यवसाय करने वाले इन कुत्तों का प्रयोग भेड़ों के प्रबंधन और सुरक्षा के लिए करते हैं. ये कुत्ते गुलदार को भी मात देने का माद्दा रखते हैं और खूंखार जंगली जानवरों से भेड़-बकरियों की सुरक्षा करते हैं.