गुप्ता बंधु नहीं मानते कुंभ की गाइडलाइन, पुलिस से बोले- तुम्हारे IG हमें भाईजी कहते हैं - गुप्ता बंधु ने पुलिस के साथ की बदतमीजी
🎬 Watch Now: Feature Video
हरिद्वार महाकुंभ में गुप्ता बंधुओं की दबंगई जारी है. पैसों की गर्मी क्या होती है अगर यह आपको देखना है तो हरिद्वार के महाकुंभ में इस वक्त आप देख सकते हैं. उत्तराखंड के औली में शादी कर चर्चाओं में आए साउथ अफ्रीका के विवादित उद्योगपति गुप्ता बंधु 13 अप्रैल को अपने काफिले को जीरो जोन में ले जाने पर चर्चाओं में थे. अब उनके द्वारा खुलेआम पुलिसकर्मियों को धमकाने का मामला सामने आया है.