फूलों से सजे ट्रैक्टर पर जीवसंगिनी संग दूल्हा, किसान आंदोलन के लिए समर्पित - काशीपुर लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
फूलों से सजा ट्रैक्टर और स्टेयरिंग थामे हुए दूल्हा और बगल में बैठी सजी-धजी दुल्हन. इतना ही नहीं पीछे किसान आंदोलन के समर्थन में झंडे लेकर चलते बाराती. शगुन गीतों के साथ किसानों की कामयाबी की दुआएं करती महिलाएं. ये नजारा किसानों के समर्थन में निकली किसी रैली का नहीं, बल्कि काशीपुर के सिवलजीत सिंह और बाजपुर की संदीप कौर की बारात का है.
Last Updated : Feb 2, 2021, 1:44 PM IST