हॉरर किलिंग: काशीपुर में नवदंपति के साथ एक 'अनजान' भी मारा गया - काशीपुर नवदंपति हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार
🎬 Watch Now: Feature Video
सोमवार देर शाम काशीपुर शहर के अली खां मोहल्ले में बीच सड़क हुई नवदंपति (नाजिया और राशिद) की हत्या के मालमे एक बड़ा खुलासा है. इस वारदात में एक 'मासूम' भी हत्यारों का शिकार हो गया है, जिसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक नाजिया ढाई महीने की गर्भवती थी. इस तरह हत्यारों ने एक अजन्मे बच्चे के साथ तीन हत्याएं कर दी.