जलीय जीवों की गणना का काम पूरा, पहली बार तीन जलीय जीवों के जुटाए आंकड़े - उत्तराखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड के स्तर पर पहली बार तीन जलीय जीवों की गणना का कार्य सोमवार को पूरा कर लिया गया. तीन दिवसीय गणना कार्यक्रम को भारतीय वन्यजीव संस्थान और विश्व प्रकृति निधि की मदद से पूरा किया गया. राज्य में तीन जलीय जीवों मगरमच्छ, घड़ियाल और ऊदबिलाव की गणना को लेकर पूरा खाका तैयार कर लिया गया है. शनिवार से कॉर्बेट और राजाजी समेत छह जिलों में गणना का कार्य शुरू किया गया था. जिसमें 50 से ज्यादा टीमों को लगाया गया था. हालांकि अभी गणना के बाद के आंकड़ों को जुटाया जा रहा है.