2022 में कैंट विधानसभा की जंग, जानें मुद्दों के साथ सियासी समीकरण - Dehradun Cantt assembly seat issues
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियां जोरों पर हैं. ऐसे में ईटीवी भारत आपको विधानसभा'WAR' के जरिए प्रदेश की विधानसभा सीटों की स्थिति और समीकरण से रु-ब-रु करवा रहा है. विधानसभा'WAR' में हम आपको उत्तराखंड के सबसे ज्यादा संवेदनशील जिले देहरादून की कैंट विधानसभा के बारे में बताने जा रहे हैं. इस विधानसभा सीट पर ग्राउंड जीरो पर क्या हालात हैं, यहां के विधायक के रिपोर्ट कार्ड और मुद्दों पर क्या सोचती है जनता, आइये जानते हैं.