खोई जमीन को तलाशने में लगी कांग्रेस - कांग्रेस की रणनीति
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-7948624-thumbnail-3x2-cong.jpg)
2017 के विधानसभा चुनाव में अपनी जमीन खो चुकी कांग्रेस एक बार फिर से अपने आप को मजबूत करने में लगी हुई है. यहीं कारण है कि इन दिनों कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में बैठकों का दौरा जारी है. बुधवार को भी प्रदेश मुख्यालय में महामंत्रियों के साथ बैठक की गई. इस बैठक में कुल चार प्रस्ताव पारित किए गए. कांग्रेस को हर मोर्चे पर बीजेपी से चुनौती मिल रही है. ऐसे में कांग्रेस भी अब अपने संघर्ष को धार देने की कोशिश में लगी हुई है, ताकि वह आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पटखनी दे सकें. यहीं कारण है कि मंगलवार को प्रदेश उपाध्यक्षों के साथ हुई बैठक में जहां कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार को घेरने की रणनीति बनाई थी तो वहीं बुधवार को महामंत्रियों के साथ हुई बैठक में सरकार की विफलताओं को जनता के बीच कैसे ले जाया जाए इस पर चर्चा हुई. ताकि कांग्रेस दोबार से जनता के बीच जाकर अपना खोया हुआ जनाधार वापस पा सकें