बकरीद: इस बार चर्चा में है ढाई करोड़ का बकरा, ऊपर लिखा है 'अल्हा' का नाम - उत्तराखंड समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
आगामी 12 अगस्त को आने वाली बकरीद के लिए बाजार सज चुके हैं. कुर्बानी के लिए बकरों की खरीदारी की जा रही है. पाकिस्तान, तुर्की व सऊदी अरब जैसे मुल्कों में पाए जाने वाले दुम्मा नस्ल से लेकर देशी-विदेशी बकरों की कीमत आसमान छू रही है. बकरों की नीलामी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से हो रही है.