उत्तराखंड में दो अलग-अलग हादसों में 14 लोगों की मौत, पहाड़ी जिलों में बढ़ाए गई SDRF - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड में मंगलवार को दो अलग-अलग हादसों में 14 लोगों की मौत हो गई. पहले हादसा टिहरी जिले के प्रतापनगर में हुआ, जहां कंगसाली-मदननेगी मोटर मार्ग पर कंकाली के पास सुबह 7.45 बजे स्कूली बच्चों से मरी मैक्स गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 9 स्कूली बच्चों की मौत हो गई. जबकि दूसरा हादसा चमोली-बदरीनाथ हाईवे पर हुआ. बदरीनाथ के दर्शन करके लौट तीर्थ यात्रियों की बस पर लामबगड़ इलाके में बोल्टर गिर गए. इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल बताए जा रहे है. कुछ यात्री अभी भी दबे हुए जिन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है.