देश में अनोखा है उत्तराखंड का Womenia Band - फ्यूजन
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी देहरादून में 3 साल पहले शुरू किया गया 'Womenia Band' आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है. यूं तो देश में आज कई म्यूजिकल बैंड हैं, लेकिन 'Womenia Band' इन सबसे अलग है. इसका कारण है इस बैंड में काम करने वाली महिलाएं. ये देश का एक मात्र ऐसा बैंड है जिसकी मुख्य गायिका से लेकर गिटारिस्ट, पियानो आर्टिस्ट और ड्रमर सभी महिलाएं हैं. इस बैंड की संस्थापक स्वाति सिंह से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. आइये आपको बताते हैं 'Womenia Band' के बनने से लेकर संघर्ष तक की कहानी स्वाति सिंह की जुबानी...