काशीपुरः कांग्रेस ने उधम सिंह नगर के दो वरिष्ठ नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निष्कासित कर दिया है. कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस बात की जाककारी दी. वहीं निष्कासन के चंद घंटों बाद ही एक नेता ने भाजपा के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
काशीपुर में मंगलवार देर शाम रामनगर रोड स्थित कांग्रेस के चुनाव कार्यालय में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि नगर निगम चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव शोभित गुड़िया और वर्तमान प्रदेश सचिव चेतन अरोड़ा को 6 साल के लिए पार्टी ने निष्कासित कर दिया है. यह निष्कासन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की संस्तुति पर किया गया है.
मुशर्रफ हुसैन ने कहा कि, अन्य नेताओं द्वारा भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की बात सामने आई है. उनके नाम सामने आते ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि, शीर्ष नेतृत्व से साफ संदेश है कि पार्टी विरोधी और प्रत्याशियों के विरुद्ध कार्य करने में शामिल कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई की जाएगी. उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया जाए.
भाजपा की ली सदस्यता: वहीं, कांग्रेस द्वारा 6 साल के लिए निष्कासित किए गए शोभित गुड़िया ने निष्कासन के चंद घंटों बाद ही काशीपुर में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली. भाजपा के काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, काशीपुर भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली और पूर्व सांसद बलराज पासी ने उनका पार्टी में स्वागत किया.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी नगर निगम: BJP ने विपक्ष पर लगाए गंभीर आरोप, कांग्रेस ने सेंधमारी से दिया जवाब