लॉकडाउन में बजा वेडिंग मार्केट कोरोबारियों का 'बैंड' - वेडिंग मार्केट कोरोबारी परेशानी
🎬 Watch Now: Feature Video
लॉकडाउन ने लोगों की कमाई पर बुरा असर डाला है. देश में मार्च से लेकर जून-जुलाई तक शादियों का सीजन होता है. कोरोना और लॉकडाउन की वजह से देश की 45 हजार करोड़ सालाना कारोबार करने वाली शादी उद्योग बुरी तरह तबाह हो गई है. अमेरिका के बाद भारत को दुनिया का दूसरा सबसे महंगा और बड़ा वेडिंग मार्केट माना जाता है उत्तराखंड में भी वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को 100 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है. क्योंकि यहां एक शादी पर औसतन 2 लाख से लेकर 35 लाख रुपए तक का खर्च आता है.