गिलहरी और सांप के बीच हुई खतरनाक लड़ाई, आखिर में देखें किसने किया किसका शिकार? - गिलहरी ने सांप पर हमला किया
🎬 Watch Now: Feature Video
सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आप भी दांतो तले उंगली दबा लेंगे. जी हां, अकसर आपने सुना होगा कि सांप जहरीला होने के साथ एक शिकारी भी होता है, लेकिन एक गिलहरी के आगे उसकी नहीं चल सकी. वायरल वीडियो में एक सांप गिलहरी पर हमला करने की कोशिश करता है, लेकिन गिलहरी अपनी फुर्ती से बच जाती है. इतना ही नहीं मासूम सी दिखने वाली गिलहरी उसे दबोच लेती और अपने दांतों से कुतर लेती है. इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांता नंदा ने शेयर किया है.