VIDEO: सुंदरढूंगा ग्लेशियर पर माइनस 4 डिग्री तापमान में SDRF का रेस्क्यू अभियान - सुंदरढूंगा ग्लेशियर पर माइनस 4 डिग्री तापमान में SDRF का रेस्क्यू अभियान
🎬 Watch Now: Feature Video
बागेश्वर के सुंदरढूंगा ग्लेशियर से एसडीआरएफ ने पश्चिम बंगाल के 5 पर्यटकों के शवों को रेस्क्यू कर लिया है. हालांकि स्थानीय गाइड खिलाफ सिंह दानू का कोई सुराग नहीं लग पाया है. कपकोट ब्लॉक के सुंदरढूंगा ग्लेशियर में बंगाल के पांच पर्यटकों की मौत हो गई थी. मौसम खराब होने के चलते एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू अभियान में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. आज एसडीआरएफ की टीम में सुंदरढूंगा ग्लेशियर से पांच शवों को रेस्क्यू कर लिया है.
TAGGED:
SDRF RESUCE VIDEO