मदर गार्डन आफ 'लीची' पूरे उत्तर भारत की है शान - देशभर में मशहूर देहरादून की लीची
🎬 Watch Now: Feature Video
आम को फलों का राजा माना जाता है तो लीची फलों की रानी है, ये दोनों ही राजधानी देहरादून की खास पहचान हैं. यहां की लीची, आम देश और दुनिया के कोने-कोने में अपने लाजवाब स्वाद के लिए जाने जाते हैं. लीची और आम की ये स्वादिष्ट खेप एक विशेष गार्डन में तैयार होती है, जिसे पूरे उत्तर भारत में मदर गार्डन आफ 'लीची' कहा जाता है,