आधुनिकता की चकाचौंध में आकर्षण खोती जा रही कुमाऊंनी होली - कुमाऊंनी होली
🎬 Watch Now: Feature Video
होली में भले ही अभी कुछ दिन बाकि हो, लेकिन उत्तराखंड के कुमाऊं में बैठकी होली का दौर शुरू हो गया है. यहां बैठकी और खड़ी होली का दौर कई महीनों तक चलता है.लेकिन धीरे-धीरे आधुनिकता की चकाचौंध में बाकी परंपराओं की तरह कुमाऊंनी होली भी अब अपना आकर्षण खो रही है. होली गायन की धूम जिस तरह पहले रहती थी अब वह धीरे धीरे कम हो रही है.