फ्रिज और वाटर कूलर की वजह से फीकी पड़ने लगी मिट्टी के घड़े की महक - dehradun news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-3218946-17-3218946-1557253578117.jpg)
कुछ सालों पहले तक गर्मियों में मिट्टी के घड़े का इस्तेमाल पानी को ठंडा रखने के लिए किया जाता था. लेकिन, आधुनिकता की दौड़ में मिट्टी के घड़े का स्थान फ्रिज और वाटर कूलर ने ले लिया है. मिट्टी के बर्तन का कारोबार करने वाले कुम्हार परिवार बदहाली की स्थिति से गुजर रहे हैं. गरीब का फ्रिज कहलाने वाला घड़ा अपनी पहचान दिनोंदिन खोता जा रहा है. मिट्टी से बनने वाले घड़े समेत कुम्हारों द्वारा बनाये जाने वाले अन्य समानों का चलन काफी कम हो गया है. बदलते दौर और बदलते परिवेश के चकाचौंध में लोग पुरानी चीजों को भूलते जा रहे हैं. कुम्हार बताते हैं कि सालों पहले गर्मियों में इनके द्वारा बनाये जाने वाले मिट्टी के घड़ों की खूब डिमांड थी. गर्मियों में रोजाना 30 से 35 घड़े बिक जाते थे. लेकिन अब हालत ये हो गया है कि एक दिन में पांच से दस घड़े बेचना भी बहुत मुश्किल है.