खतरों का 'आसन' बना ये पुल -
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई में हुए फुट ओवर ब्रिज हादसे के बाद एक बार फिर देश में पुराने बने पुलों और फुट ओवर ब्रिजों की पड़ताल शुरू हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार, सीएसटी के पास गिरने वाला फुट ओवर ब्रिज कई साल पुराना था. खतरों का सबब बन चुके ऐसे ही एक पुल से आपको आज ईटीवी भारत रूबरू करवाने जा रहा है, जो कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकता है. उत्तराखंड और हिमाचल को जोड़ने वाले इस पुल का नाम आसन बैराज पुल है.