बदरीनाथ हाईवे पर दो पक्षों के बीच चले जमकर लात घूंसे, महिला की दबंगई से बिगड़ा माहौल - ऋषिकेश में दो पक्षों के बीच मारपीट
🎬 Watch Now: Feature Video
ऋषिकेश में पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच मारपीट की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें पर्यटकों में शामिल एक महिला सबसे पहले स्थानीय युवक पर हाथ उठाती हुई दिखाई दे रही है. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लात घूंसे चले. दोनों पक्षों के बीच विवाद किस बात को लेकर हुआ यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन वीडियो के आधार पर माना जा रहा है कि जाम के दौरान दोनों पक्षों की कार की साइड लगने को लेकर पहले विवाद हुआ, फिर पर्यटकों की कार में बैठी महिला ने उतर कर दूसरे पक्ष के युवक पर हाथ उठाते हुए हमला कर दिया, जिसके बाद कुछ लोग बीच-बचाव करते हुए नजर आए, लेकिन महिला अपनी दबंगई दिखाने से पीछे नहीं हटी.
इस दौरान महिला का साथी भी मारपीट करने पर उतारू हो गया. यह सारी घटना मौके पर मौजूद कई लोगों ने कैमरे से अपने मोबाइल में कैद कर ली, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. मुनी की रेती थाना पुलिस का कहना है कि इस प्रकार का कोई मामला थाने नहीं पहुंचा है. सोशल मीडिया के माध्यम से ही यह वीडियो पुलिस के पास भी आया है. यदि मामले में शिकायत आती है तो पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी. फिलहाल अपने स्तर से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.