ETV Bharat / state

दुकान में रखी लाखों की नकदी और सामान पर चोरों ने हाथ किया साफ, सीसीटीवी में कैद हुई घटना - VALUABLES STOLEN IN SRINAGAR

श्रीनगर में एक दुकान से लाखों रुपए की चोरी होने का मामला आया सामने, जांच में जुटी पुलिस

VALUABLES STOLEN IN SRINAGAR
दुकान संचालक (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 14 hours ago

श्रीनगर: क्षेत्र में शुक्रवार देर रात वीरचंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग पर स्थित एक दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी और अन्य कीमती सामान चोरी किया है. सारी घटना दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. चोरी का पता चलने के बाद दुकान संचालक ने कोतवाली श्रीनगर में तहरीर दी है. वहीं, तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

लाखों की नकदी और कैमरा लेकर फरार हुए चोर: वीरचंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग पर पीड़ित गौरव सिंह सीएससी सेंटर चलाते हैं. रोज की तरह वो दुकान बंदकर घर चले गए थे. रविवार सुबह वो दुकान खोलने के लिए आए, तब देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ था और दुकान में रखा जरूरी सामान और रुपए गायब थे.

चोरी की घटना को दो चोरों ने दिया अंजाम: पीड़ित गौरव ने सिंह ने बताया कि उनकी दुकान पर लगभग 5 लाख रुपए की नकदी और कैमरा था, जिसे चोर उठाकर ले गए हैं. उन्होंने बताया कि चोरी की घटना दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी में दो व्यक्ति चोरी की घटना को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक व्यक्ति दुकान के अंदर चोरी करता है और दूसरा दुकान के बाहर खड़ा है.

लाखों की नकदी और सामान पर चोरों ने हाथ किया साफ (video-ETV Bharat)

जांच में जुटी पुलिस: श्रीनगर कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पुलिस घटना की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि घटना शुक्रवार रात की है, जिसमें चोरों ने एक सीएससी सेंटर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें-

श्रीनगर: क्षेत्र में शुक्रवार देर रात वीरचंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग पर स्थित एक दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी और अन्य कीमती सामान चोरी किया है. सारी घटना दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. चोरी का पता चलने के बाद दुकान संचालक ने कोतवाली श्रीनगर में तहरीर दी है. वहीं, तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

लाखों की नकदी और कैमरा लेकर फरार हुए चोर: वीरचंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग पर पीड़ित गौरव सिंह सीएससी सेंटर चलाते हैं. रोज की तरह वो दुकान बंदकर घर चले गए थे. रविवार सुबह वो दुकान खोलने के लिए आए, तब देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ था और दुकान में रखा जरूरी सामान और रुपए गायब थे.

चोरी की घटना को दो चोरों ने दिया अंजाम: पीड़ित गौरव ने सिंह ने बताया कि उनकी दुकान पर लगभग 5 लाख रुपए की नकदी और कैमरा था, जिसे चोर उठाकर ले गए हैं. उन्होंने बताया कि चोरी की घटना दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी में दो व्यक्ति चोरी की घटना को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक व्यक्ति दुकान के अंदर चोरी करता है और दूसरा दुकान के बाहर खड़ा है.

लाखों की नकदी और सामान पर चोरों ने हाथ किया साफ (video-ETV Bharat)

जांच में जुटी पुलिस: श्रीनगर कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पुलिस घटना की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि घटना शुक्रवार रात की है, जिसमें चोरों ने एक सीएससी सेंटर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.