पलक झपकते ही खाई में समाई चोपता ऊखीमठ रोड, देखिए खतरनाक VIDEO - लैडस्लाइड वायरल वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15263077-371-15263077-1652335487123.jpg)
उत्तराखंड में मॉनसून ने अभी दस्तक भी नहीं दी है, लेकिन पहाड़ों और सड़कों की खस्ताहाल स्थिति अभी से सामने आने लगी है. ऐसा ही एक वीडियो रुद्रप्रयाग जिले से सामने आया है. यहां चोपता-ऊखीमठ-कुंड मोटर मार्ग पर संसारी के पास पूरी सड़क धंस गई है. सड़क का बड़ा नीचे खाई में जा गिरा. सड़क के ध्वस्त होने के कारण इस मार्ग पर आवाजाही पूर्ण रूप से बंद हो गई. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिना मॉनसून के उत्तराखंड में पहाड़ों और सड़कों की स्थिति ये है तो आने वाले दिनों में क्या हाल होगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST