'एक साल में रोड से करेंगे कैलाश मानसरोवर यात्रा, चीन-नेपाल जाने की जरूरत नहीं'

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail
BJP की विजय संकल्प यात्रा (BJP Vijay Sankalp Yatra) में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कई सड़कों की घोषणा (Nitin Gadkari announcement for Uttarakhand) की. उन्होंने कहा कि हल्द्वानी-काठगोदाम-लालकुआं के बीच 2400 करोड़ की लागत से बाईपास बनेगा. एक साल के भीतर लोग कैलाश मानसरोवर (Kailash Mansarovar Yatra) सड़क मार्ग से जाएंगे. दो साल के अंदर दिल्ली से देहरादून दो घंटे में पहुंचा जा सकेगा. गडकरी ने खटीमा में रिंग रोड को भारतमाला प्रोजेक्ट में शामिल करने की और पीलीभीत-टनकपुर रोड पर बाईपास बनाने की भी घोषणा की. गडकरी ने कहा कि इसका श्रेय किसी और को नही बल्कि उत्तराखंड की जनता को जाता है. युवा मुख्यमंत्री धामी दिखने में ही नही बल्कि काम में भी स्मार्ट हैं. गडकरी ने आगे कहा कि सीएम धामी का क्षेत्र खटीमा पर्यटन के दृष्टि से महत्वपूर्ण है और आने वाले समय में यह क्षेत्र विश्व के मानचित्र पर चमकने वाला है. कैलाश मानसरोवर जाने वाले श्रद्धालु इसी रास्ते से जाते हैं. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आने वाले एक साल के अंदर आप कैलाश मानसरोवर तक रोड से जाएंगे, यह वचन और विश्वास दिलाने के लिए मैं यहां आया हूं.
Last Updated : Jan 4, 2022, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.