ठंडो रे ठंडो...मेरा पहाड़ै की हवा ठंडी पाणी ठंडो, जब नीलगिरी की पहाड़ियों में गूंजे गढ़वाली गाने के बोल - Uttarakhand Hindi Latest News
🎬 Watch Now: Feature Video
घने जंगल और नीलगिरि पर्वत श्रृंखला वाला यह इलाका बेहद खूबसूरत है. दक्षिण भारत की इस पर्वत श्रृंखला में मीलों दूर तक घने जंगल हैं. हरे भरे जंगल और जहां तक नजर जाए वहां तक फैले पहाड़ इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. लेकिन, इसकी खूबसूरती में चार चांद उस वक्त और लग गए, जब उत्तराखंड फॉरेस्ट डिवीजन के कर्मचारी ब्लू माउंटेंस के बीच प्रसिद्ध गढ़वाली गायक नरेंद्र सिंह नेगी का गाना ठंडो रे ठंडो... मेरा पहाड़ै की हवा ठंडी पाणी ठंडो गाने लगे. वन विभाग के कर्मचारी फील्ड टूर के लिए नीलगिरि की पहाड़ियों में गए थे और वहां ये गाना गुनगुना रहे थे. उत्तराखंड वन विभाग से जुड़े आईएफएस अधिकारी सुरेंद्र मेहरा ने ये वीडियो साझा किया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST