केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुई भगवान भैरवनाथ की डोली
🎬 Watch Now: Feature Video
द्वादश ज्योतिर्लिंगों में अग्रणी बाबा केदारनाथ के कपाट खोलने की प्रक्रिया आज गुरुवार 20 अप्रैल सांय से शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में केदारनाथ के क्षेत्र रक्षक भैरव पूजन के साथ शुरू हो गयी है. आज हजारों भक्तों की मौजूदगी में बदरी केदार मंदिर समिति के वेदपाठी और पुजारियों ने शीतकालीन गद्दीस्थल में भगवान भैरव की पूजा अर्चना की और भैरवनाथ को केदारनाथ धाम के लिए रवाना किया. भगवान भैरव नाथ को केदारनाथ का क्षेत्र रक्षक माना जाता है और बाबा की डोली को केदारनाथ भेजने से पहले भैरवनाथ की पूजा की जाती है. भैरव पूजा संपन्न होने के बाद अब कल 21 अप्रैल सुबह बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली केदारनाथ के लिए रवाना होगी. बता दें कि बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खोलने जाएंगे. उससे पहले 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोले जाएंगे. आखिर में 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाने है.