बेटे को धामी कैबिनेट में जगह मिलने पर विजय बहुगुणा गदगद, बोले- खुद रखूंगा पैनी नजर - धामी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में विजय बहुगुणा
🎬 Watch Now: Feature Video
पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बेटे सौरभ बहुगुणा को इस बार धामी कैबिनेट में जगह मिली है. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने उनके बेटे को धामी कैबिनेट में तवज्जो दिये जाने को लेकर पीएम मोदी और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि सौरभ बहुगुणा को नई जिम्मेदारी मिली है, वह अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करें और जनता की अपेक्षा पर खरे उतरे यह उनकी अपेक्षा है. विजय बहुगुणा ने कहा कि मंत्री रहते हुए सौरभ सही दिशा के कार्य करें इसलिए वह भी उन पर नजर बनाए रखेंगे.