बदरीनाथ में परिवार से बिछड़ी बुजुर्ग महिला, पुलिस जवान ने खोज निकाला तो गले लगाकर दिया आशीर्वाद - बदरीनाथ में अपनों से बिछड़ी बुजुर्ग महिला
🎬 Watch Now: Feature Video
चारधाम यात्रा के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. लिहाजा, धामों में भीड़ भाड़ के चलते कई बुजुर्ग अपनों से बिछड़ भी रहे हैं. ऐसे में उत्तराखंड की मित्र पुलिस अपना फर्ज पूरी ईमानदारी से निभा रही है. ताजा वाकिया चमोली का है. जहां गुजरात से बदरीनाथ यात्रा पर आई बुजुर्ग अपने परिजनों से बिछड़ गई. जिस पर चमोली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पहले बुजुर्ग महिला को शांत किया और फिर कंबल आदि देकर अपने साथ हीटर के सामने बैठा दिया, ताकि उन्हें सर्दी न लगे. करीब 4 घंटे बाद पुलिस ने बुजुर्ग महिला के परिजनों को बस स्टैंड के पास खोज निकाला और बुजुर्ग महिला को उनके सुपुर्द कर दिया. इस दौरान उत्तराखंड की कार्यशैली से बुजुर्ग महिला काफी खुश नजर आई और उन्होंने पुलिस कॉन्स्टेबल को अपने गले से गलाकर आशीर्वाद दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST