पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता में 'अर्जुन' बने सीएम धामी! लक्ष्य को भेदा - CM Pushkar Singh Dhami did archery

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Dec 14, 2022, 1:47 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

देहरादून पुलिस लाइन में उत्तराखंड पुलिस द्वारा आयोजित 11वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता-2022 का उद्घाटन किया गया है. प्रतियोगिता का शुभारंभ सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया. इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने तीरंदाजी में हाथ भी आजमाया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में खेल कोटा पुनः प्रारंभ करने की भी घोषणा की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न राज्यों एवं सशस्त्र बलों से पहुंचे तीरंदाज खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि भारत की धरती तीरंदाजी की जननी रही है. त्रेतायुग में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम और भगवान परशुराम की धनुर्विद्या की बात करें या द्वापर युग में भीष्म, अर्जुन, कर्ण और वीर अभिमन्यु की धनुर्विद्या की बात करें, हमारा इतिहास महान योद्धाओं और वीर धनुर्धरों की वीरता और धनुर्विद्या का साक्षी रहा है. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए नई खेल नीति को लागू की गई है. खेल नीति में खिलाड़ियों के उन्नयन और उनके बुनियादी सुविधाओं के लिए व्यवस्था की गई है. खेल व्यक्ति के चहुंमुखी विकास के लिए लाभदायक हैं. इस आयोजन में 19 राज्यों की पुलिस टीम समेत सशस्त्र बलों को मिलाकर कुल 26 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है. 14 से 19 दिसम्बर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 316 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं, जिनमें 196 पुरुष और 120 महिला खिलाड़ी शामिल हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.