हरिद्वार जेल में कैदी कर रहे रामलीला, दे रहे असत्य पर सत्य की जीत का संदेश - हरिद्वार जिले में रामलीला का मंचन
🎬 Watch Now: Feature Video
गुनाह के दलदल में फंसे हाथों में जब में रामायण और गीता नजर आने लगे तो कहा जा सकता है कि सुधार की पुनीत पहल रंग लाने लगी है. हरिद्वार जेल से ऐसा ही कुछ होता नजर आ रहा है. विभिन्न अपराध करने के बाद सलाखों के पीछे पहुंचे बंदी अब हरिद्वार जेल में राम, लक्ष्मण, सीता और रावण के पात्र निभाते नजर आ रहे हैं. रामलीला का मंचन कर कैदी असत्य पर सत्य की जीत का संदेश दे रहे हैं. वहीं इस बारे में जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य का कहना है कि कैदियों में देश प्रेम एवं आध्यात्मिक भावना को उजागर करना और उच्च गुणों का विकास करना ही हमारी प्राथमिकता है. जिसमें रामलीला जैसे मंचन कैदियों की मानसिकता को बदलने में बहुत सहायक होते हैं. जेल अधीक्षक ने बताया कि दशहरे तक चलने वाली रामलीला के लिए कैदी महीने भर से अभ्यास कर रहे थे. रामलीला में अभिनय कर रहे कैदियों का भी मानना है कि ऐसे धार्मिक मंचन कैदियों को अपराध की दुनिया से निकलने में सहायक होते हैं. उन्हें यहां अभिनय कर बहुत ही धार्मिकता का अनुभव हो रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST