जंगली हाथी ने किया बस पर हमला, चालक ने 8 किमी तक बस को उल्टा चलाया - Driver reverses bus for 8 km
🎬 Watch Now: Feature Video
यात्रियों से भरी एक बस और जंगल के रास्ते के बीच एक जंगली हाथी...! एक घुमावदार सड़क पर बस चलाते समय एक ड्राइवर इससे बुरे की उम्मीद नहीं कर सकता है. लेकिन उस शांत चालक ने आठ किलोमीटर से अधिक दूरी तक बस को उल्टा चलाया. जंगल की सड़क पर तीखे मोड़ लेते हुए, उसने 40 से अधिक यात्रियों की जान बचाई, जबकि जंगली हाथी उनकी ओर आ रहा था. इस जिले के चलकुडी में वालपराई मार्ग पर मंगलवार को यह घटना हुई, जिसके बाद इसका वीडियो वायरल हो गया. बताया जा रहा है कि कुछ यात्रियों ने इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल पर बनाया था, जिसमें देखा जा सकता है कि जंगली हाथी बस के सामने है और चालक बस को उल्टा चला रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST