ETV Bharat / state

भारत-चीन सीमा से लगे गांवों में बनेंगे होमस्टे, जल्द शुरू होगा कार्य - wo homestays will be built in Jadung village

उत्तराखंड सरकार भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा के जाडुंग गांव में दो होमस्टे बनाने जा रही है.

two-homestay-to-be-built-in-jadung-village-bordering-india-china-international-border
भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे गावों में बनेंगे होमस्टे
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 7:37 PM IST

Updated : Mar 7, 2021, 12:04 PM IST

उत्तरकाशी: उत्तराखंड सरकार भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर खाली हो चुके नेलांग और जाडुंग गांव को दोबारा आबाद करने की योजना पर काम कर रही है. इस योजना के तहत डीएम मयूर दीक्षित और जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने 1962 में नेलांग-जाडुंग गांव से विस्थापित बगोरी गांव के जाड़ समुदाय के ग्रामीणों के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा के दोनों गांवों का स्थलीय निरीक्षण किया. खाली हो चुके जाडुंग गांव के दो मूल निवासियों ने यहां पर होम स्टे बनाने पर सहमति जताई है. जिला प्रशासन का दावा है कि एक माह के भीतर सीमांत गांव में होम स्टे की योजना पर कार्य प्रारंभ हो जाएगा.

two Homestay to be built in Jadung village bordering India-China international border
स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचा प्रशासन

बता दें दो साल पहले हर्षिल दौरे पर सीएम त्रिवेंद्र रावत ने घोषणा की थी कि 1962 भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर खाली हो चुके नेलांग और जाडुंग गांव में पर्यटन और सामरिक दृष्टिकोण से दोबारा आबाद किया जाएगा.

भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे गावों में बनेंगे होमस्टे

पढ़ें- सदन में गूंजा अंडर-19 क्रिकेट टीम चयन में धांधली का मुद्दा, खेल मंत्री ने कही यह बात

इस योजना को लेकर डीएम मयूर दीक्षित, एसडीएम भटवाड़ी देवेंद्र नेगी, आपदा प्रबधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने अन्य विभागीय अधिकारियों और नेलांग-जाडुंग गांव से विस्थापित बगोरी गांव के ग्रामीणों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया. साथ ही आईटीबीपी के अधिकारियों और बगोरी के ग्रामीणों के साथ जाडुंग गांव में होम स्टे शुरू करने पर विचार-विमर्श किया.

two Homestay to be built in Jadung village bordering India-China international border
जाडुंग गांव की संस्कृति.

पढ़ें- उत्तराखंड भाजपा कोर ग्रुप की बैठक समाप्त, मुस्कुराते हुए अपने आवास को रवाना हुए सीएम

प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन की अगर यह योजना पूर्णत धरातल पर उतरती है, तो जनपद के पर्यटन में यह एक मील का पत्थर साबित होगा. बता दें कि वर्ष 1962 में भारत-चीन युद्ध के समय सीमांत नेलांग और जाडुंग गांव से जाड़ समुदाय के करीब 70 परिवारों को हर्षिल के समीप बगोरी और डुंडा वीरपुर में विस्थापित किया गया था. उसके बाद यह ग्रामीण मात्र वर्ष में एक दिन लाल देवता की पूजा के लिए जिला प्रशासन और गंगोत्री नेशनल पार्क प्रशासन की अनुमति से नेलांग और जाडुंग गांव जाते हैं.

two Homestay to be built in Jadung village bordering India-China international border
भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा के जाडुंग गांव
Last Updated : Mar 7, 2021, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.